Jio Bharat J1 4G Smartphone
Jio Bharat J1 4G Smartphone

बिना शोर-शराबे के “जियो ने लॉन्च कर दिया सस्ता स्मार्टफोन” और ₹123 का अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान; Jio Smartphone

Jio Bharat J1 4G Smartphone: मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने अपने निम्न आय वर्गीय परिवार के लिए सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है और इसके साथ ही एक सस्ता रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया है जो पूरे महीने अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सीमित मात्रा में डाटा सर्विस देगा। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आखिर रिलायंस जियो ने क्या मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है।

सस्ता 4जी स्मार्टफोन चलाना चाहते हैं तो Reliance Jio आपके लिए नया तोहफा ले आया है। सस्ता 4जी स्मार्टफोन चलाना चाहते हैं तो Reliance Jio आपके लिए नया तोहफा ले आया है। नए जियो भारत जे1 4जी फोन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

जियो भारत जे1 4जी की कीमत:

रिलायंस जियो की ओर से यह किफायती फोन सेल के लिए पेश कर दिया गया है। Jio Bharat J1 4G का प्राइस 1,799 रुपये है जो शॉपिंग साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। जियो भारत जे1 4जी फोन कंपनी के सबसे अफोर्डेबल मोबाइल्स में से एक है। गौरतलब है कि ग्राहक इस 4G Feature Phone के साथ Jio SIM Free पा सकते है। इसके रिचार्ज प्लान के बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

जियो भारत जे1 4जी के फीचर्स:

इस जियो फोन में फोटोज़, ऑडियो गानें तथा वीडियोज़ सेव करने के लिए 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलती है। Jio Bharat J1 4G फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर कैमरा सेंसर भी मिलता है। इस कैमरा लेंस के साथ एलइडी फ्लैश भी मौजूद है।

इस जियो फोन में फोटोज़, ऑडियो गानें तथा वीडियोज़ सेव करने के लिए 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिलती है। Jio Bharat J1 4G में 455+ Live TV Channel देखें जा सकते हैं जिनमें रीजनल चैनल्स भी शामिल होंगे।

यह नया जियो भारत फोन 2,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद बेहद लंबा बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखती है। यह फोन जियो ऐप्स भी सपोर्ट करता है तथा यूजर्स JioTV, JioCinema, JioSaavn, के साथ ही JioChat और JioPhotos का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

सस्ता स्मार्टफोन के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान:

यूजर्स की सहूलियत के लिए बता दें कि इस मोबाइल के साथ आप सिर्फ 123 रुपये का सस्ता प्लान भी खरीद सकते हैं। यह 4G recharge plan है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस जियो भारत प्लान में 14GB Data मिलता है जिसका इस्तेमाल बिना किसी डेली लिमिट के किया जा सकता है। वहीं साथ ही यह रिचार्ज पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी देता है।

(साभार न्यूज़ वेबसाइट)

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *